क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में अमेरिकी संसद भवन का घेराव करने पहुंचे प्रदर्शनकारी के साथ प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि बाइडेन प्रदर्शनकारी के बाल सूंघ रहे हैं। कैप्शन में लिखा है, 'इस सारी अव्यवस्था के बीच, वहां बाइडेन बाल सूंघ रहे हैं। आखिर वह वहां क्यों हैं? भगवान हमारे देश को बचाए।' और सच क्या है? इस फोटो की सच्चाई जानने के लिए हमनें बाइडेन के साथ नजर आ रहे प्रदर्शनकारी और उसकी पोशाक से जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। पड़ताल के दौरान एक वेबसाइट पर इस प्रदर्शनकारी की पहचान मिली। इसका नाम जैक एंजेली है। जैक ट्रम्प समर्थक है और 6 जनवरी को अमेरिकी संसद भवन के घेराव में शामिल था। पड़ताल में हमें न्यूयार्क पोस्ट की वेबसाइट पर जैक एंजेली की वो फोटो मिली जो वायरल हुई है, लेकिन उसमें बाइडेन नहीं नजर आ रहे हैं। गूगल पर रिवर्स सर्च के दौरान हमें द गार्डियन की वेबसाइट पर बाइडेन की वो फोटो मिली जिसे काटकर प्रदर्शनकारी के साथ जोड़ा गया है। यह एक साल पहले पब्लिश हुई थी। पड़ताल से साफ है कि वायरल हो रही फोटो एडिटेड है। जिसे झूठे दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें Joe Biden with the US Parliament House siege protester? False claim in investigation https://ift.tt/3q57cLB Dainik Bhaskar अमेरिका में संसद भवन घेराव के प्रदर्शनकारी के साथ नजर आए प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन? पड़ताल में झूठा निकला दावा

क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में अमेरिकी संसद भवन का घेराव करने पहुंचे प्रदर्शनकारी के साथ प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि बाइडेन प्रदर्शनकारी के बाल सूंघ रहे हैं।
कैप्शन में लिखा है, 'इस सारी अव्यवस्था के बीच, वहां बाइडेन बाल सूंघ रहे हैं। आखिर वह वहां क्यों हैं? भगवान हमारे देश को बचाए।'
और सच क्या है?
- इस फोटो की सच्चाई जानने के लिए हमनें बाइडेन के साथ नजर आ रहे प्रदर्शनकारी और उसकी पोशाक से जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए।
- पड़ताल के दौरान एक वेबसाइट पर इस प्रदर्शनकारी की पहचान मिली। इसका नाम जैक एंजेली है।
- जैक ट्रम्प समर्थक है और 6 जनवरी को अमेरिकी संसद भवन के घेराव में शामिल था।
- पड़ताल में हमें न्यूयार्क पोस्ट की वेबसाइट पर जैक एंजेली की वो फोटो मिली जो वायरल हुई है, लेकिन उसमें बाइडेन नहीं नजर आ रहे हैं।

- गूगल पर रिवर्स सर्च के दौरान हमें द गार्डियन की वेबसाइट पर बाइडेन की वो फोटो मिली जिसे काटकर प्रदर्शनकारी के साथ जोड़ा गया है। यह एक साल पहले पब्लिश हुई थी।

- पड़ताल से साफ है कि वायरल हो रही फोटो एडिटेड है। जिसे झूठे दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39lgKLV
via IFTTT
क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में अमेरिकी संसद भवन का घेराव करने पहुंचे प्रदर्शनकारी के साथ प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि बाइडेन प्रदर्शनकारी के बाल सूंघ रहे हैं।
कैप्शन में लिखा है, 'इस सारी अव्यवस्था के बीच, वहां बाइडेन बाल सूंघ रहे हैं। आखिर वह वहां क्यों हैं? भगवान हमारे देश को बचाए।'
और सच क्या है?
इस फोटो की सच्चाई जानने के लिए हमनें बाइडेन के साथ नजर आ रहे प्रदर्शनकारी और उसकी पोशाक से जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए।
पड़ताल के दौरान एक वेबसाइट पर इस प्रदर्शनकारी की पहचान मिली। इसका नाम जैक एंजेली है।
जैक ट्रम्प समर्थक है और 6 जनवरी को अमेरिकी संसद भवन के घेराव में शामिल था।
पड़ताल में हमें न्यूयार्क पोस्ट की वेबसाइट पर जैक एंजेली की वो फोटो मिली जो वायरल हुई है, लेकिन उसमें बाइडेन नहीं नजर आ रहे हैं।
गूगल पर रिवर्स सर्च के दौरान हमें द गार्डियन की वेबसाइट पर बाइडेन की वो फोटो मिली जिसे काटकर प्रदर्शनकारी के साथ जोड़ा गया है। यह एक साल पहले पब्लिश हुई थी।
पड़ताल से साफ है कि वायरल हो रही फोटो एडिटेड है। जिसे झूठे दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Joe Biden with the US Parliament House siege protester? False claim in investigation
https://ift.tt/3q57cLB Dainik Bhaskar अमेरिका में संसद भवन घेराव के प्रदर्शनकारी के साथ नजर आए प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन? पड़ताल में झूठा निकला दावा
Reviewed by Manish Pethev
on
January 10, 2021
Rating:
No comments:
If you have any suggestions please send me a comment.