सुशांत सिंह केस में मंगलवार को पांचवीं जांच एजेंसी की भी एंट्री हो गई। सीबीआई, ईडी, बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बाद एनसीबी केस में शामिल होने वाली पांचवीं एजेंसी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया के वॉट्सऐप से डिलीट की गई चैट सीबीआई के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को भी सौंपी है। ईडी ने जो चैट दी है उसमें रिया चक्रवर्ती का कथित तौर पर ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है। रिया की चैट के 5 किरदार, जो ड्रग्स से जुड़े हैं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रिया ने ड्रग्स के सिलसिल में की गई जिन चैट्स को डिलीट किया है, वह 4 लोगों से जुड़ी थी। पहला किरदार गौरव आर्या, जिसे ड्रग डीलर बताया जा रहा है। इससे रिया की बात 2017 में हुई थी। इससे रिया एमडी की डिमांड कर रही थी। रिया ने कहा था कि क्या तुम्हारे पास एमडी है। दूसरा किरदार जया साहा। जया से चैट के कुछ ऐसे हिस्से आए हैं, जिसमें यह शक हो रहा है कि रिया पिछले साल नवंबर से सुशांत को कोई ड्रग दे रही थीं। इसी जया से रिया ने 14 जून यानी सुशांत की मौत की खबर मिलने के तुरंत बाद यानी दोपहर करीब ढाई बजे बात की थी। तीसरा किरदार श्रुति और चौथा मिरांडा। इन दोनों को लेकर अभी यह साफ नहीं हो सका है कि ये श्रुति मोदी और सैमुअल मिरांडा ही हैं या कोई और। सैमुअल के बारे में सुशांत के कुक नीरज ने भी बताया था कि वह खास तरह की सिगरेट लाते थे। 13 जून की रात सुशांत को यह खास सिगरेट नहीं मिली थी। 5वां किरदार रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन ड्रग्स का इस्तेमाल रिया कर रही थीं, वह आमतौर पर हाई-प्रोफाइल पार्टियों में मिलती है। View this post on Instagram Rhea Chakraborty's deleted messages and their details have been accessed from the data dump obtained by the ED. The chats are about usage and dealing with a particular drug, and the actress had deleted those chats, but the ED retrieved it using their forensic team's expertise. The drug she talked about is a party drug mostly used in high-profile parties, not available to everyone. All deleted chats between Rhea and others about Drugs they gave to SSR and people involved in this are 1. Gaurav (some dealer) 2. Jaya Saha ( related to KWAN) 3. Shruti Modi 4. Samuel Miranda 5. Rhea Chakraborty 7. Showik Chakraborty 8. Showik's friend Chat 1: ‘Incase we speak about hard drugs, I haven’t been doing too much. Tried MDMA once’, chat between Rhea & Gaurav who is allegedly a drug dealer. Chat 2: ‘You have MD?’, chat between Rhea & Gaurav who is allegedly a drug dealer. Chat 3: ‘I have asked him to coordinate with Shruti & reach it up’, chat between Rhea & Jaya Saha. Chat 4: ‘Thank you so much’, Rhea to Jaya Saha & Jaya replies saying ‘No problem bro, hope it helps’. Chat 5: Hi Rhea, the stuff is almost over, Miranda to Rhea. Chat 6: ‘Use 4 drops in tea, let him sip it …. Give it 30-40 mins to kick in’, Jaya Saha to Rhea. Chat 7 : ‘Should we take it from Showik’s friend? But he has just hash & bud’, Miranda to Rhea. Reports are doing the rounds that ED officials will be probing if drugs were used to deteriorate Sushant’s mental health. ED has shared Rhea’s WhatsApp messages with the CBI team and the Narcotics Control Bureau. . . Follow @staunchmedia (Source: Times Now) . #SSRCulpritsBehindBar #sushantdeathmystery #Sushantsinghrajput #CBI #cbitakesover #CBIForSSR #ripsushantsinghrajput #sushant #sushantrhea #RheaChakraborty #Warriors4SSR #bollywood #victoryforssr #justiceforsushantsinghrajput #justiceforssr #dilbechara #satyamevjayate #1ststeptossrjustice #cbicrucialforssr #cbienquiryforssr #bollywoodactor #cbienquiryforsushant #cbiforsushant #staunchmedia A post shared by Staunch Media🧿 (@staunchmedia) on Aug 25, 2020 at 9:48am PDT डिलीट चैट में इन बातों का जिक्र रिया की डिलीट की गई चैट ईडी ने रिट्रीव की है। जिसमें हार्ड ड्रग एमडीएम का जिक्र है। यह पार्टी ड्रग है जो मुंबई में आसानी से मिलता है, खास तौर पर बी टाउन की पार्टीज और रेव पार्टीज में भी। एक चैट में मिरांडा ने रिया से कहा- हैलो रिया, सारा स्टफ लगभग खत्म हो गया है। एक और चैट में जया साहा ने रिया से यह कहा था- पानी, चाय या कॉफी में चार ड्रॉप्स डालकर उसे (संभवत: सुशांत को) देना है। फिर 40 मिनट लगेगा। वकील का दावा- रिया ने कभी ड्रग्स नहीं ली रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने ड्रग कनेक्शन को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। मानशिंदे ने कहा कि रिया ने जिंदगी में कभी भी ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने यह भी कहा कि रिया अपना ब्लड टेस्ट करवाने को भी तैयार हैं। ईडी ने पूछताछ के दौरान जब्त किए थे हैंडसेट मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने रिया और उनके परिवार से पूछताछ की। रिया से दो बार एजेंसी ने पूछताछ की। इस दौरान ईडी ने 4 मोबाइल हैंडसेट भी जब्त किए थे। इनमें से दो रिया के थे। दो आईपैड और एक लैपटॉप भी ईडी ने कब्जे में लिया था। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिए गए थे। दावा किया जा रहा है कि इसी जांच के दौरान ड्रग्स एंगल का खुलासा हुआ है। ईडी ने अब ड्रग्स एंगल की और तह तक जाने के लिए सभी दस्तावेज और सबूत सीबीआई और एनसीबी को सौंप दिए हैं। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें shushant singh rajput case rhea chakraborty drug related whatsapp chat advocate statement and narcotics beuro investigation https://ift.tt/32seSgO Dainik Bhaskar रिया चक्रवर्ती की डिलीट की गई चैट से सामने आए 5 किरदार, नारकोटिक्स ब्यूरो अब ड्रग्स एंगल से जांच करेगा; वकील मानशिंदे का दावा- रिया ने कभी ड्रग्स नहीं ली
सुशांत सिंह केस में मंगलवार को पांचवीं जांच एजेंसी की भी एंट्री हो गई। सीबीआई, ईडी, बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बाद एनसीबी केस में शामिल होने वाली पांचवीं एजेंसी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया के वॉट्सऐप से डिलीट की गई चैट सीबीआई के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को भी सौंपी है। ईडी ने जो चैट दी है उसमें रिया चक्रवर्ती का कथित तौर पर ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है।
रिया की चैट के 5 किरदार, जो ड्रग्स से जुड़े हैं
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रिया ने ड्रग्स के सिलसिल में की गई जिन चैट्स को डिलीट किया है, वह 4 लोगों से जुड़ी थी।
- पहला किरदार गौरव आर्या, जिसे ड्रग डीलर बताया जा रहा है। इससे रिया की बात 2017 में हुई थी। इससे रिया एमडी की डिमांड कर रही थी। रिया ने कहा था कि क्या तुम्हारे पास एमडी है।
- दूसरा किरदार जया साहा। जया से चैट के कुछ ऐसे हिस्से आए हैं, जिसमें यह शक हो रहा है कि रिया पिछले साल नवंबर से सुशांत को कोई ड्रग दे रही थीं। इसी जया से रिया ने 14 जून यानी सुशांत की मौत की खबर मिलने के तुरंत बाद यानी दोपहर करीब ढाई बजे बात की थी।
- तीसरा किरदार श्रुति और चौथा मिरांडा। इन दोनों को लेकर अभी यह साफ नहीं हो सका है कि ये श्रुति मोदी और सैमुअल मिरांडा ही हैं या कोई और।
- सैमुअल के बारे में सुशांत के कुक नीरज ने भी बताया था कि वह खास तरह की सिगरेट लाते थे। 13 जून की रात सुशांत को यह खास सिगरेट नहीं मिली थी।
- 5वां किरदार रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन ड्रग्स का इस्तेमाल रिया कर रही थीं, वह आमतौर पर हाई-प्रोफाइल पार्टियों में मिलती है।
View this post on InstagramA post shared by Staunch Media🧿 (@staunchmedia) on Aug 25, 2020 at 9:48am PDT
डिलीट चैट में इन बातों का जिक्र
- रिया की डिलीट की गई चैट ईडी ने रिट्रीव की है। जिसमें हार्ड ड्रग एमडीएम का जिक्र है। यह पार्टी ड्रग है जो मुंबई में आसानी से मिलता है, खास तौर पर बी टाउन की पार्टीज और रेव पार्टीज में भी।
- एक चैट में मिरांडा ने रिया से कहा- हैलो रिया, सारा स्टफ लगभग खत्म हो गया है।
- एक और चैट में जया साहा ने रिया से यह कहा था- पानी, चाय या कॉफी में चार ड्रॉप्स डालकर उसे (संभवत: सुशांत को) देना है। फिर 40 मिनट लगेगा।
वकील का दावा- रिया ने कभी ड्रग्स नहीं ली
रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने ड्रग कनेक्शन को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। मानशिंदे ने कहा कि रिया ने जिंदगी में कभी भी ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने यह भी कहा कि रिया अपना ब्लड टेस्ट करवाने को भी तैयार हैं।
ईडी ने पूछताछ के दौरान जब्त किए थे हैंडसेट
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने रिया और उनके परिवार से पूछताछ की। रिया से दो बार एजेंसी ने पूछताछ की। इस दौरान ईडी ने 4 मोबाइल हैंडसेट भी जब्त किए थे। इनमें से दो रिया के थे। दो आईपैड और एक लैपटॉप भी ईडी ने कब्जे में लिया था। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिए गए थे। दावा किया जा रहा है कि इसी जांच के दौरान ड्रग्स एंगल का खुलासा हुआ है।
ईडी ने अब ड्रग्स एंगल की और तह तक जाने के लिए सभी दस्तावेज और सबूत सीबीआई और एनसीबी को सौंप दिए हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34xa8cs
via IFTTT
No comments:
If you have any suggestions please send me a comment.