Facebook SDK

Recent Posts

test

आपने ऐसी खबरें सुनी होंगी, जिनमें चंद रुपयों के चलते रिश्तेदार या दोस्त ने किसी की हत्या कर दी। लेकिन अमेरिका में एक शख्स ने 28 साल पहले किए वादे को पूरा करने के लिए दोस्त के साथ लॉटरी में जीते 164 करोड़ रु. बांटकर भरोसे और दोस्ती का उदाहरण पेश किया है। विस्कॉन्सिन राज्य में रहने वाले टॉम कुक ने एक लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसमें पिछले माह 22 मिलियन डॉलर का जैकपॉट लगा। इस खुशी के मौके में शामिल होने के लिए टॉम ने जोसेफ फेनी को बुलाया। साथ ही चेक पर दोनों का नाम भी लिखवाया। इसे लेकर कुक ने कहा- ‘1992 में हमने एक-दूसरे से वादा किया था कि अगर वे भविष्य में कोई लॉटरी जीतते हैं तो उसे बराबर-बराबर बांटेंगे। इसलिए अपने वादे पर कायम रहते हुए लॉटरी में जीते 164 करोड़ रुपए दोस्त के साथ बांट रहा हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि रिटायर होने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था।’ लॉटरी जीतने से ज्यादा खुशी वादा पूरा करने की है: टॉम कुक ने कहा- ‘मुझे लॉटरी जीतने से ज्यादा खुशी अपना वादा पूरा करने की है। इस पैसे से हम अपने आराम की चीजें खरीदेंगे और घूमने जाएंगे।’ कुक ने जैकपॉट की राशि को कैश में लेने का विकल्प चुना, जिसके बाद टैक्स कटने पर एक के हिस्से में 5.7 मिलियन डॉलर (करीब 42 करोड़ रु.) आए। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें कुक ने कहा- ‘मुझे लॉटरी जीतने से ज्यादा खुशी अपना वादा पूरा करने की है। इस पैसे से हम अपने आराम की चीजें खरीदेंगे और घूमने जाएंगे। https://ift.tt/3jGgvz8 Dainik Bhaskar 28 साल पहले किया वादा पूरा करने के लिए दोस्त के साथ बांटे लॉटरी में जीते 164 करोड़ रु.

आपने ऐसी खबरें सुनी होंगी, जिनमें चंद रुपयों के चलते रिश्तेदार या दोस्त ने किसी की हत्या कर दी। लेकिन अमेरिका में एक शख्स ने 28 साल पहले किए वादे को पूरा करने के लिए दोस्त के साथ लॉटरी में जीते 164 करोड़ रु. बांटकर भरोसे और दोस्ती का उदाहरण पेश किया है।

विस्कॉन्सिन राज्य में रहने वाले टॉम कुक ने एक लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसमें पिछले माह 22 मिलियन डॉलर का जैकपॉट लगा। इस खुशी के मौके में शामिल होने के लिए टॉम ने जोसेफ फेनी को बुलाया। साथ ही चेक पर दोनों का नाम भी लिखवाया।

इसे लेकर कुक ने कहा- ‘1992 में हमने एक-दूसरे से वादा किया था कि अगर वे भविष्य में कोई लॉटरी जीतते हैं तो उसे बराबर-बराबर बांटेंगे। इसलिए अपने वादे पर कायम रहते हुए लॉटरी में जीते 164 करोड़ रुपए दोस्त के साथ बांट रहा हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि रिटायर होने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था।’

लॉटरी जीतने से ज्यादा खुशी वादा पूरा करने की है: टॉम

कुक ने कहा- ‘मुझे लॉटरी जीतने से ज्यादा खुशी अपना वादा पूरा करने की है। इस पैसे से हम अपने आराम की चीजें खरीदेंगे और घूमने जाएंगे।’ कुक ने जैकपॉट की राशि को कैश में लेने का विकल्प चुना, जिसके बाद टैक्स कटने पर एक के हिस्से में 5.7 मिलियन डॉलर (करीब 42 करोड़ रु.) आए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कुक ने कहा- ‘मुझे लॉटरी जीतने से ज्यादा खुशी अपना वादा पूरा करने की है। इस पैसे से हम अपने आराम की चीजें खरीदेंगे और घूमने जाएंगे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BshZMg
via IFTTT
आपने ऐसी खबरें सुनी होंगी, जिनमें चंद रुपयों के चलते रिश्तेदार या दोस्त ने किसी की हत्या कर दी। लेकिन अमेरिका में एक शख्स ने 28 साल पहले किए वादे को पूरा करने के लिए दोस्त के साथ लॉटरी में जीते 164 करोड़ रु. बांटकर भरोसे और दोस्ती का उदाहरण पेश किया है। विस्कॉन्सिन राज्य में रहने वाले टॉम कुक ने एक लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसमें पिछले माह 22 मिलियन डॉलर का जैकपॉट लगा। इस खुशी के मौके में शामिल होने के लिए टॉम ने जोसेफ फेनी को बुलाया। साथ ही चेक पर दोनों का नाम भी लिखवाया। इसे लेकर कुक ने कहा- ‘1992 में हमने एक-दूसरे से वादा किया था कि अगर वे भविष्य में कोई लॉटरी जीतते हैं तो उसे बराबर-बराबर बांटेंगे। इसलिए अपने वादे पर कायम रहते हुए लॉटरी में जीते 164 करोड़ रुपए दोस्त के साथ बांट रहा हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि रिटायर होने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था।’ लॉटरी जीतने से ज्यादा खुशी वादा पूरा करने की है: टॉम कुक ने कहा- ‘मुझे लॉटरी जीतने से ज्यादा खुशी अपना वादा पूरा करने की है। इस पैसे से हम अपने आराम की चीजें खरीदेंगे और घूमने जाएंगे।’ कुक ने जैकपॉट की राशि को कैश में लेने का विकल्प चुना, जिसके बाद टैक्स कटने पर एक के हिस्से में 5.7 मिलियन डॉलर (करीब 42 करोड़ रु.) आए। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें कुक ने कहा- ‘मुझे लॉटरी जीतने से ज्यादा खुशी अपना वादा पूरा करने की है। इस पैसे से हम अपने आराम की चीजें खरीदेंगे और घूमने जाएंगे। https://ift.tt/3jGgvz8 Dainik Bhaskar 28 साल पहले किया वादा पूरा करने के लिए दोस्त के साथ बांटे लॉटरी में जीते 164 करोड़ रु. 

आपने ऐसी खबरें सुनी होंगी, जिनमें चंद रुपयों के चलते रिश्तेदार या दोस्त ने किसी की हत्या कर दी। लेकिन अमेरिका में एक शख्स ने 28 साल पहले किए वादे को पूरा करने के लिए दोस्त के साथ लॉटरी में जीते 164 करोड़ रु. बांटकर भरोसे और दोस्ती का उदाहरण पेश किया है।

विस्कॉन्सिन राज्य में रहने वाले टॉम कुक ने एक लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसमें पिछले माह 22 मिलियन डॉलर का जैकपॉट लगा। इस खुशी के मौके में शामिल होने के लिए टॉम ने जोसेफ फेनी को बुलाया। साथ ही चेक पर दोनों का नाम भी लिखवाया।

इसे लेकर कुक ने कहा- ‘1992 में हमने एक-दूसरे से वादा किया था कि अगर वे भविष्य में कोई लॉटरी जीतते हैं तो उसे बराबर-बराबर बांटेंगे। इसलिए अपने वादे पर कायम रहते हुए लॉटरी में जीते 164 करोड़ रुपए दोस्त के साथ बांट रहा हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि रिटायर होने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था।’

लॉटरी जीतने से ज्यादा खुशी वादा पूरा करने की है: टॉम

कुक ने कहा- ‘मुझे लॉटरी जीतने से ज्यादा खुशी अपना वादा पूरा करने की है। इस पैसे से हम अपने आराम की चीजें खरीदेंगे और घूमने जाएंगे।’ कुक ने जैकपॉट की राशि को कैश में लेने का विकल्प चुना, जिसके बाद टैक्स कटने पर एक के हिस्से में 5.7 मिलियन डॉलर (करीब 42 करोड़ रु.) आए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

कुक ने कहा- ‘मुझे लॉटरी जीतने से ज्यादा खुशी अपना वादा पूरा करने की है। इस पैसे से हम अपने आराम की चीजें खरीदेंगे और घूमने जाएंगे।

https://ift.tt/3jGgvz8 Dainik Bhaskar 28 साल पहले किया वादा पूरा करने के लिए दोस्त के साथ बांटे लॉटरी में जीते 164 करोड़ रु. Reviewed by Manish Pethev on July 25, 2020 Rating: 5

No comments:

If you have any suggestions please send me a comment.

Flickr

Powered by Blogger.