Facebook SDK

Recent Posts

test

ब्लॉग बनाना~आसान तरीका।

ब्लॉग बनाना क्या आसान है ? हांजी बिल्कुल आसान है।
TECHNICAL KNOWLEDGE
                                                 की आवश्यकता है
नहीं बिल्कुल नहीं ,कोई टेंशन नहीं फ्री माइंड से बना सकते।

फ्री में ब्लॉग शुरू करे=
ब्लॉग शुरू करने के लिए क्या क्या लगेगा?
[अ] ब्लॉग का नाम चुने जिस विषय से संबंधित आप ब्लॉग बनाना चाहते है।एक आकर्षित नाम चुने।
[ब] ब्लॉग टेम्पलेट चुने=कई वेबसाइट है जहां से आप ब्लॉगर टेम्पलेट फ्री डाऊनलोड कर सकते जैसे gooyaabi टेम्पलेट से जिस विषय से संबंधित आपका ब्लॉग है उसके अनुसार टेम्पलेट चुने।
उदाहरण के लिए:
१. सरकारी नौकरी
२. ब्रेकिंग न्यूज़
३. ट्रैवल्स
४. रेलवे इंक्वायरी
५. बैंक आई एफ एस सी कोड
६. कंपनी कस्टमर केयर नंबर्स
७. हिंदी ब्लॉग्स
८. भारत में ऐतिहासिक जगह
९. अपकमिंग लॉचेस
१०. हैल्थ और फिटनेस
११. स्पोर्ट्स से संबधित
१२.राजनीति पे
१३. कार और ऑटोमोबाइल ब्लॉगिंग
१४. मूवी डाउनलोड साइट
[स] पोस्ट में लिखना शुरु करे
अगर आप यूट्यूब पे वीडियो बना सकते है तो उसको अपलोड करे या आपके विषय से संबधित अन्य वीडियो पोस्ट में जोड़े।
आप अपने अंदर की आवाज़ ,अपने अनुभव,लोगो के अनुभव, वर्तमान समय के हालात,माहौल अपने स्वयं के टॅलेंट क्रिएटिविटी को आपके ब्लॉग के विषय से संबधित चीजों को लोगो के सामने लाए,लोगो को जागरूक करे।आपकी आवाज़ ,स्वर,विचार,लोगो तक पहुंचाने के लिए ब्लॉग एक अच्छा माध्यम है।आपको जिस विषय में इंटरेस्ट है उसी पे लिखे आपको सफलता अवश्य मिलेगी,आपके अंदर की कला को जगाने का मौका मिलेगा।

[द] डोमेन फ्री में आप अपने हिसाब से और जो उपलब्ध हो वो चुने जिसमें शब्द आपके ब्लॉग के नाम से संबधित हो।
9 सबसे अच्छे फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए वेबसाइट है=
{1} वर्डप्रेस=2003 से है.2020 में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला फ्री ब्लॉग (ओपन सोर्स) ब्लॉग प्लेटफॉर्म है। यहां फ्री में ब्लॉग बना सकते है।
सबसे सस्ती वर्डप्रेस होस्टिंग है ब्लू होस्ट $2.95/महीने
जिसमे मिलेगा=
फ्री डोमेन नाम
50 जी बी डिस्क स्थान
अन्मीटर्ड बैंडविथ
फ्री ऐस ऐस एयल
100 अम बी ईमेल स्टोरेज प्रति अकाउंट
30 दिन की मनी बैक गारंटी के साथ
ब्लॉग की सफलता के लिए यह एक महत्वपूर्ण निवेश है
वर्डप्रेस फ्री ब्लॉग बनाने के लिए सबसे अच्छा मानते है लोग।इसकी दूसरे साइट पर लोग पर्सनल ब्लॉग भी बनाते है।
www.WordPress.com
{2} wix (www.wix.com)
इस प्लेटफॉर्म की खास बात है कि ड्रैग एंड ड्रॉप  विकल्प के साथ मिलेगा,इसमें फ्री होस्टिंग मिल जाएगी। फ्री थीम और टेम्पलेट भी यहां उपलब्ध है। यहां अपना ब्लॉग जब पब्लिश करते है तो सुरक्षित और विश्वसनीय वेब होस्टिंग प्राप्त करते है.
{3} Weebly (www.Weebly.com)
इस प्लेटफॉर्म पे ब्लॉग बनाने के साथ साथ प्रोडक्ट्स बेचने के भी कर सकते।
{4}Medium (www.medium.com)
यह एक मल्टीपरपज प्लेटफॉर्म है,अमेज़न,जैसी बहोत सी कंपनीज की एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते,आप जो प्रोडक्ट बेचना चाहते है उसका रिव्यू इस वेबसाइट पर डाल सकते और यहां ह्यूज ट्रैफिक आता है जिससे सेल में अच्छा फायदा होता है।
{5} Ghost (www.ghost.org)
{6} Blogger(www.blogger.com)
{7} Tumblr(www.Tumblr.com)
{8} Joomla(www.joomla.org)
{9} Jimdo(www.jimdo.com)

ब्लॉग शेयर कहा कर सकते,=
FACEBOOK

TWITTER
INSTAGRAM
WHATSAPP
ऐसे बहोत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां आप ब्लॉग को शेयर कर सकते।
                                कोडिंग या वेब डिजाइन भी नहीं जानते तो भी कोई समस्या नहीं आयेगी,थोड़े से मार्गदर्शन से आप ब्लॉग बना सकते। आसानी से इमेजेस और वीडियो ब्लॉग में सेट कर पाएंगे।आप ब्लॉग को बेहतरीन बनाने के लिए समय समय पर अपडेट कर सकते।आप लोगो बनाकर सेट कर सकते।जैसे


15 साल का एक स्टूडेंट ब्लॉगिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकता है तो फिर आप क्यों नहीं?
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल के अनुभव सुने ब्लॉगिंग के बारे में
जब आप एक नई पोस्ट पब्लिश करते है तो अपने फॉलोअर्स को बताने के लिए ईमेल भेजे।ब्लॉग एक अतिरिक्त आय करने का एक बढ़िया रास्ता है ।स्वयं के बिजनेस के लिए एक ब्लॉग बनाना सबसे लाभदायक तरीका है,ब्लॉग से अपने दर्शकों का इंटरेस्ट पता चलता है।


2020 में ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएंगे आप?
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए ब्लॉगिंग एक बहोत ही लाभदायक तरीका है क्युकी ये नए ग्राहकों को आकर्षित करता है और आपकी साइट पर ट्रैफिक बड़ाता है।अपने ब्लॉग पर विज्ञापन प्रदर्शित करें एक ऑनलाइन विज्ञापन प्लेटफॉर्म के साथ एक अकाउंट बनाए और इसे अपने ब्लॉग से कनेक्ट करें।
ब्लॉग बनाना~आसान तरीका। ब्लॉग बनाना~आसान तरीका। Reviewed by Manish Pethev on July 15, 2020 Rating: 5

No comments:

If you have any suggestions please send me a comment.

Flickr

Powered by Blogger.